पिछले कुछ दिनों से जिस तरह जातीय जनगणना के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी एक साथ नजर आ रहे थे, उससे ये कयास लगने लगे थे कि नीतीश कुमार एनडीए का साथ फिर से छोड़कर राजद के साथ आ सकते हैं। लेकिन अब जमीन के मुद्दे पर नीतीश औऱ तेजस्वी आमने-सामने हैं और इससे जाहिर हो रहा है कि फिलहाल ये दोनों नेता एक-दूसरे के खिलाफ ही रहेंगे। जमीन विवाद पर पहले तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था, जिसके जवाब में नीतीश ने भी तीखे बोल बोले हैं